April 6, 2025

14 thoughts on “How Climate Change is Making India’s National Security Weak | UPSC | StudyIQ IAS

  1. विश्व की सबसे बड़ी समस्या जलवायु परिवर्तन हैहम लोगों को अगर जलवायु परिवर्तन को नहीं रोका गया तो हर साल तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी और हम तड़प तड़प कर मारेंगे , जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए तापमान को 1.5° डिग्री से कम लाना पड़ेगा , तापमान को कम करने के लिए कार्बन का एमिशन कम करना पड़ेगा जब तक कार्बन का एमिशन कम नहीं होगा तब तक हालत ठीक नहीं होंगे , तरीका 1. जनसंख्या को कम करना होगा इसके बारे में जागरूकता फैलानी होगी बच्चे कम पैदा करने पड़ेगा इसका मतलब कोई बच्चा पैदा ही ना हो तो बहुत बढ़िया होगा खासकर भारत के लिए क्योंकि सबसे ज्यादा आबादी हमारे देश नहीं है और मैं इसका सबूत में आपको को देता हूं अगर कम जनसंख्या होगी तो कोई भी वस्तु की जरूरीयात कमहोगी तो कंपनीके द्वारा या कोई भी ऐसी चीज है जिससे कार्बन एमिशन होता है वहकम होगा मतलब हमें अपना भोग कम करनाहोगा और लोग काम होंगे तो बहुत बढ़िया होगा 2. मास-मीट इंडस्ट्री आज 70% प्रतिशत खेती जानवर को खिलाने के लिए होती है और जानवर को जबरदस्ती ज्यादा पैदा करने से इनके अंदर से गैस निकलती है मीथेन और वो बहुत ज्यादा कार्बन एमिशन करती है, इसलिए मांस खाना बंद करो और साथ साथ जानवरों से आने वाली सभीचीज का त्याग करो दूध, अंडे , चमड़ा , शहेद इस प्रकार की सभी चीजों का बहिष्कार करो और वीगन बनो तभी पृथ्वी बच सकती है 3. दुनिया का कार्बन एमिशन के लिए सबसे ज्यादा जवाबदार 70 कंपनी है अगर यह कंपनी बंद हो गई तो जलवायु परिवर्तन का खतरा लगभग आधा कम हो जाएगा और इसमें सबसे ज्यादा आगे आती हैं तेल और ऑयल ऐंड गैस वाली कंपनी जो दुनिया का सबसे ज्यादा कार्बन एमिशन करती है 4. ज्यादा पैसे वाले लोग आपके सेलिब्रिटी या हिरो या बड़े खिलाड़ी ये प्राइवेट जेट में घूमते हैं लग्जरियस और ऐशो आराम की जिंदगी जीती है ये लोग भी हमसे हजारों – लाखों गुना ज्यादा कार्बन एमिशन करते हैं और हमें कहते हैं तुम ऐसी कम चलायाकरो या बल्ब – पंखा जाते वक्त बंद करना और जरूरत प्रमाणे उपयोग करना चीजों को और ये पैसे वाले लोग गर्मी बढ़ते हैं अपने ऐसी वाले बिल में छुप जाएंगे लेकिन गर्मी से सबसे पहले तो हम ही मरेंगे ये आप ध्यान रखना 5. छोटी कंपनी और छोटे उद्योग द्वारा होने वाला प्रदूषण और कार्बन का एमिशन 6. सबसे आखिर में हम सामान्य लोग ( जनमानस ) हमारे द्वारा सबसे कम कार्बन एमिशन होता है लेकिन प्रदूषण भी हमसे ज्यादा होता है नदियों का गंदा करना या सड़कों का कोई भी धार्मिक स्थल या गांव शहर में सब हम लोग ही गंदे करते हैं हमें यह गंदा करना कम करना पड़ेगा नदियों को शुद्ध करना पड़ेगा , अगर जलवायु परिवर्तन को रोकना है तो हमें ही कदम आगे बढ़ना पड़ेगा ऐशों आराम की जिंदगी जिने वाले लोग बडे सेलिब्रिटीज या बड़े खिलाड़ी या युटुब हमें जलवायु परिवर्तन के बारे में कभी नहीं बात करेंगे अगर इसके बारे में और जानना है तो गूगल पर से जलवायु परिवर्तन के बारे में जान लेना या फिर आचार्य प्रशांत जी के जलवायु परिवर्तन के वीडियोज जरूर देखना तो सारी बातें समझ में आएगी

  2. All statements but no real facts. Climate change is a scam. We have always had floods and cyclones. Affected people are actually reducing. The climate is definitely changing but there are no real threats. We need cleaner and cheaper consistent energy. Pollution is a problem but we are wasting time and resources on rich countries fantasies

  3. Climate change ab threat ban chuki he ,sarkare shaed accept nahi karna chaahte ,kyo k unhe development karna he to sustainability k baare me Kam socha ja raha ,usko priority me rakh ni rahe,ham sab log milkar kar asar Kam kar sakte he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *