April 16, 2025

10 thoughts on “Heat Wave | क्या Climate Change की वजह से फैल रहा हीट वेव का संकट? | Disaster Tracker

  1. कबीर, सतगुरु शरण में आने से, आई टले बलाय।
    जै मस्तिक में सूली हो वह कांटे में टल जाय।।
    सतगुरु अथार्त् तत्वदर्शी संत से उपदेश लेकर मर्यादा में रहकर भक्ति करने से प्रारब्ध कर्म के पाप अनुसार यदि भाग्य में सजाए मौत हो तो वह पाप कर्म हल्का होकर
    सामने आएगा। उस साधक को कांटा लगकर मौत की सजा टल जाएगी।

  2. सरकार को मीडिया को इस या ज़्यादा ध्यान देना चाहिए भारत में कृषि भूमि नहीं बचेगी अगर ऐसा ही रहा, जब कृषि भूमि नहीं रहेगी तो गर्मी भी नहीं होगी तो क्या होगा

  3. जितना भी काला मनी है सब लोग रियल एस्टेट बिल्डर्स भूमि को खा रहे हैं जमीन और उपयोग, हो, अगर सरकार रोक लगाई एक व्यक्ति का दो से ज्यादा घर नहीं हो कृषि भूमि बचेगी, आने वाले समय में

  4. सरकार को एक कानून पास करना चाहिए, कृषि भूमि नहीं बिकेगी, हर प्रदेश में इतने घर पड़े हैं, जिनमें ना ही कोई रहता है, केवल बिक्री के उद्देश्य से हैं, कृषि बचाओ आंदोलन

  5. आज तक किसी भी पर्यावरणवादी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया जंगल खत्म हो रहे हैं केवल किताबों में ही रह गए हैं नदियां तालाब,

  6. काले धन को सफेद धन में करने के लिए ज्यादा लोग भूमि को ख़तम कर रहे हैं एक व्यक्ति के पास असंख्य भूमि हैं और किसी के पास कुछ नहीं इससे भूमि के दामन में भी सुधार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *