
Recently, a report named ‘Migration in India 2020-21’ was released. This report was released by the Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI). Indicators in the report are based on data collected in the Periodic Labour Force Survey (PLFS).
Dear Viewers, The main objective of this program is to cover all the relevant and important topics from UPSC and state PSC points of view. In this program, one particular topic of current affairs will be discussed in a concise manner. This will make it easy for aspirants to understand the news. A lot of direct questions asked in the preliminary examinations are covered in this program. Similarly, this program will help you a lot in making the answers authentic in the mains examination as well.
प्रिय पाठकों,
‘सामान्य ज्ञान (GK) 2022’ सिविल सेवा परीक्षा सहित विभिन्न एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये एक उपयोगी पुस्तक है।इसे आप अपने नजदीकी बुक शॉप से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी सकते हैं। आप निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक इस पुस्तक को मंगा सकते हैं : 1. दृष्टि आईएएस वेबसाइट :
source
कुछ Insults ऐसी होती हैं जो दिल में छप
जाती हैं, फिर उन्हीं से इतिहास छपता है।
❤ खुश रहिए मस्त रहिए 😊
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजय के
नही आती,उनका आना एक इशारा है कि हमे
अपने जीवन में कुछ बदलना है।💯💯💯
All The Best 👍🏼👍🏿
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या खाक मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते है जब आग लगी हो सीने में 🔥🔥🔥🔥💪💪💪💪💪💪💪🤟🤟🤟🤟🤟
जिन्दगी में सफलता कभी भी पक्की नही होती
तथा असफलता कभी भी अंतिम नही होती,👌🏻
इसलिए कोशिश तब तक जारी रखनी चाहिए,
जब तक जीत इतिहास ना बन जाए।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Keep Growing 💗👍🏻
बड़ी अच्छी बात कही है…
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी मुश्किल कितनी बड़ी है
बल्कि अपनी मुश्किल को ये बताओ कि तुम्हारा होसला कितना बड़ा है।
""जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, दर्द सबके एक से हैं, मगर हौसले सबके अलग – अलग, कोई हताश होकर बिखर जाता हैं, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता हैं"" 👍🏻👍🏻
याद रखना अपमान का बदला लडाई करके नही बल्कि
सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।
All The Best 👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
Very knowledgeable
Chha gaye guru
Very good
पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती, जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
रूकावटे आती हैं सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता। खुश रहिए मस्त रहिए
हालात चाहे जैसे भी हो, धड़कनों में नशा जीत का ही होना चाहिए
जरूरी नहीं हर मेहनत कामयाबी ले आए, कुछ कोशिश तैयारी के लिए भी होती हैं। Keep Growing.
जिंदगी में असली सफलता हम तब ही हासिल करते हैं, जब हम दूसरो को सफल होने मे मदद करते हैं। खुश रहिए मस्त रहिए
"जिंदगी में सफलता कभी पक्की नहीं होती, और सफलता कभी भी अंतिम नहीं होती। इसलिए आप अपनी कोशिश तब तक जारी रखें जब तक आपकी जीत एक इतिहास न बन जाए।"
"Never give up बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी। जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं"।
मुसीबतें तो हर किसी की ज़िन्दगी में आती जाती रहती हैं लेकिन जिसने मुसीबतों से लड़ना सीख लिया वो इंसान फिर कुछ भी हासिल कर सकता है
तू हंस तू मुस्कुरा तू रोना कम कर दे और तू जिंदा है इस जिन्दगी की नाक में दम कर दे। You Can Do It
याद रखना अपमान का बदला लडाई करके नही बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है। All The Best.
शिक्षा से बड़ा कोई ज्ञान नहीं और गुरु से🙏🏻 आशीर्वाद मिले, इससे बड़ा कोई वरदान नही। Best Of Luck
Success is all about creating winning atmosphere for your team
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हासिल की है!!
लक्ष्य सही होना चाहिए, काम तो दीमक भी दिन-रात करती है, पर वह निर्माण नहीं, विनाश करती है.. धन्यवाद सर जी
Success is not final; failure is not fatal: It is the courage to continue that counts. सफलता अंतिम नहीं है; असफलता घातक नहीं है: यह जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है। हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए और जुड़े रहिए ONLY SUCCESS के साथ….Thank You….
Mast
Chha gaye guru
Ek dam mast
Nice