April 18, 2025

22 thoughts on “Climate Change | Fundamental Rights | Supreme Court Judgement | To The Point | UPSC Current Affairs

  1. प्रश्न- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के मुताबिक राज्य को पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन तथा देश के वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिये प्रयास करने की आवश्यकता है?

    A. अनुच्छेद 48A

    B. अनुच्छेद 51A

    C. अनुच्छेद 21A

    D. अनुच्छेद 234B

  2. जलवायु वैज्ञानिकों ने दिखाया है कि पिछले 200 वर्षों में वैश्विक तापमान में लगभग सभी वृद्धि के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार हैं । ऊपर बताई गई मानवीय गतिविधियों के कारण ग्रीनहाउस गैसें पैदा हो रही हैं, जो कम से कम पिछले दो हज़ार वर्षों में किसी भी समय की तुलना में दुनिया को तेज़ी से गर्म कर रही हैं।

    पृथ्वी की सतह का औसत तापमान अब 1800 के दशक के अंत (औद्योगिक क्रांति से पहले) की तुलना में लगभग 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है और पिछले 100,000 वर्षों में किसी भी समय की तुलना में अधिक गर्म है। पिछला दशक (2011-2020) रिकॉर्ड पर सबसे गर्म था , और पिछले चार दशकों में से प्रत्येक 1850 के बाद से किसी भी पिछले दशक की तुलना में अधिक गर्म रहा है।

    बहुत से लोग सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन का मुख्य अर्थ है गर्म तापमान। लेकिन तापमान में वृद्धि तो कहानी की शुरुआत मात्र है। चूँकि पृथ्वी एक प्रणाली है, जहाँ सब कुछ जुड़ा हुआ है, इसलिए एक क्षेत्र में होने वाला परिवर्तन अन्य सभी क्षेत्रों में होने वाले परिवर्तनों को प्रभावित कर सकता है।

    जलवायु परिवर्तन के परिणामों में अब अन्य बातों के अलावा तीव्र सूखा, जल की कमी, भीषण आग, समुद्र का बढ़ता स्तर, बाढ़, ध्रुवीय बर्फ का पिघलना, विनाशकारी तूफान और जैव विविधता में गिरावट शामिल हैं।

  3. कीमत तो हम चुका ही रहे है,चुकाएंगे और मर जाएंगे।
    जलवायु परिवर्तन सिर्फ़ सिलेबस पूरा करना हो गया है।

  4. भारत को एक राष्ट्रीय आंदोलन की जरूरत है और देश में 33% नही बल्कि 50% भारत को संरक्षित वन में परिवर्तित करने का हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।

Leave a Reply to @dheerajranjan3377 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *